दिवा में अवैध घरों पर तोड़क कारवाई …
रहिवासियो ने सड़क पर उतर कर कारवाई को रोका..
मुंबई – संवादाता
दिवा में अवैध घरों पर महानगर पालिका द्वारा कारवाई की जा रही है इसे लेकर स्थानिक लोगो ने अपना विरोध जताया है। सभी अपने घरों से बाहर निकल कर सड़को पर जमा हो गए , स्थानिको ने हंगामा करते हुए जेसीबी को रोका भारी संख्या में पुलिस बल इस इलाके में तैनात किया गया है ।
पुलिस द्वारा स्थानिको को समझाने का प्रयास किया जा रहा है । स्थानिको का कहना है कि जिसने यह बनाया उस पर कारवाई हो पहले।