महिला लैक्चरर को पेट्रोल डाल के जिंदा जलाया गया ,महिला की हालत नाजुक
नागपुर – संवादाता
महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगणघाट में नंदोरी चौराहे पर लैक्चरार महिला के ऊपर पेट्रोल डाल के जिंदा जलाया गया महिलाएं कॉलेज में लेक्चरर है हिंगनघाट के मेट्रो ऊमैन कॉलेज में यह पढ़ाती है।
सुबह 7:00 बजे आज जब वह बस से उतरी कॉलेज जाने के लिए, तभी एक लड़का जिसका नाम विक्की नगरारे बताया जा रहा है उसने अपने मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाला और पेट्रोल निकालने के बाद महिला के ऊपर डाल दिया ,बताया जा रहा है कि विक्की का एकतरफा महिला से प्यार था, विक्की पहले से ही शादीशुदा है और दोनों एक ही गांव दारोडा के रहने वाले हैं।
सड़क पर खड़े लोगों ने उसके ऊपर पानी डालकर आग बुझाई और उसे अस्पताल ले गए, महिला को नागपुर के ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया,जलाने के बाद आरोपी मौके से फरार ,पुलिस को तलाश