सायन अस्पताल के नए डीन बने रमेश भारमल
मुंबई – संवादाता
सायन अस्पताल में नए डीन की नियुक्ति की गई डॉक्टर रमेश भारमल को बनाया गया नया डीन।डॉक्टर प्रमोद इंग्ले को उनके पुराने विभाग की जिम्मेदारी दी गयी। सायन अस्पताल के प्रभारी डीन थे प्रमोद इंग्ले।
बताया जा रहा है कि सायन में मरीजो का इलाज डेड बॉडी के बगल में होने से लापरवाही का मामला सामने आया था इसके बाद रमेश भारमल को सायन का डीन बनाने का लिया गया फैसला।