नवभारतीय वाहतूक सेना की तरफ से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन को अनोखे तरीक़े से मनाया गया , मुंबई के रिक्शाचालकों को एक लाख रुपए का एक्सिडेंटल बीमा दिया गया तो वही मुफ्त आईचेकप किया गया ताकि उन्हें रिक्शा चलाते वक्त किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही हो।
महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी अरफ़ात के हातो रिक्शाचालकों को बीमा दिया गया , इस दौरान नवभारतिय शिववाहतुक संघटन के कार्यध्यक्ष शरीफ देशमुख , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मकबूल मुजावर , मदिना(आपा), सोहेल भाई , करीम और कई पदाधिकारी मौजूद थे।