महाराष्ट्र सरकार का एहम फैसला चुनाव से पहले आनेवाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार ने किए कई लोकलुभावन फैसले आज मंत्री मंडल की बैठक में मंजूर किए गए। सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में बनेगा वाटर ग्रिड
पहले चरण में 4293 करोड़ रुपये मराठवाड़ा वाटर ग्रिड के लिए मंजूर किये । जालना और औरंगबाद में वाटर ग्रिड का काम शुरू होगा ।
महाराष्ट्र सरकार का सरकारी कर्मचारियों को चुनाव से पहले तोफा।
राज्य में नगर परिषद , नगर पंचायत में काम करने वाले कर्मचारियों को 2 सितंबर से 7वा वेतन आयोग लागू होगा। हर वर्ष 409 करोड़ की राशि देगी सरकार ।
धुंवा और चूल्हा मुंक्त होगा महाराष्ट्र
भारत सरकार के योजना कि तर्ज पर धुवे और चुल्हा मुक्त महाराष्ट्र किया जाएगा । जिसके लिए 3,500रुपये गैस कनेक्शन के लिए सरकार देगी।
गैसयुक्त महाराष्ट्र योजना पर अमल होगा। धुंवे और चूल्हे से मुक्त होगा महाराष्ट्र।
आज 3 मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजुरी दी गयी
वडाला से सीएसटी मेट्रो प्रोजेक्ट 12.7km, लागत 6135 करोड़
ठाने गायमुख से मीरारोड 20.7 km लागत 4132 करोड़
कल्याण तलोजा को मंजूरी। 9.2 km