मुंबई – संवादाता
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस-एनसीपी महागठबंधन को लगा एक बड़ा झटका , एनसीपी के मुंबई अध्यक्ष सचिन अहीर शिवसेना में शामिल हो गए , अपने समर्थकों के साथ सचिन अहीर उद्धव ठाकरे के नेतृव को अपना लिया। सचिन अहीर का मातोश्री में उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने स्वागत करते हुए उन्हें शिवबंधन बांधा।
सचिन अहीर ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे के सपने को साकार करने के लिए शिवसेना में शामिल हुए है , एनसीपी पार्टी को तोड़ने का प्रयास नही करेंगे लेकिन पार्टी को जरूर बढेंग़े। चुनाव में कहा से लड़ना है इसका फैसला उद्धव ठाकरे करेंगें।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि सचिन अहीर के जुड़ने से पार्टी को और भी ताकत मिलेगी , वो किसी पार्टी को नही तोड़ रहे है बल्कि जो दिल से शिवसेना में शामिल होंगें उनका स्वागत करती है पार्टी।