मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बाढ़ को लेकर की बैठक
मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ की स्तिति बनी हुई है इस वजह से अब भी कई परिवार पानी की वजह से घर से बेघर हो रहे है इस मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज एक एहम बैठक बुलाई थी मंत्री मंडल की जसमे कई एहम निर्णय लिए गया , मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मीडिया से मिलने के बाद इसकी जानकरी दी
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान बाढ़ को लेकर
महाराष्ट्र के पश्चिम इलाके में हुई बाढ़ की स्थिति के बाद
उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था कोल्हापुर सातारा और सांगली
इस इलाके में अबतक एवरेज 104% बारिश हुई है
कर्नाटक के सीएम से मेरी बात हुई डिस्चार्ज हमने बढाके लिया और 50% क्यूसेक डिस्चार्ज के लिए हमारे प्रयास जारी है
एनडीआरफ की 22 टीम वहा पहुँची है,हमने डोरियर से एयर लिफ्ट कर के 6 टीम वहाँ उतारि है
टेरीटोरियल आर्मी के 80 जवान वहाँ मौजूद है,11443 परिवार के 51 हज़ार लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके है सांगली में 51 बोट कार्यरत है और 14 बोट मंगवाई गयी है
पुणे की स्थिति सामान्य है,पालघर वाड़ा और वसई में पानी उत्तर चुका है वहाँ नुकसान हुवा है
मिरज और कोल्हापुर जानेवाली सभी एक्सप्रेस ट्रेन बंद है
पुणे बेंगलरू हाई वे बंद था अब वो धीरे धीरे शुरू हो रहा है
आर्मी नेवी और एयर फोर्स की मदद मिल रही है,अतरिक्त एयरक्राफ्ट मंगवाए गए है,आज दोपहर हमारे मंत्री भी वहाँ जायेगे,उचित समय आने पर मैं भी बाढ़ पीड़ित इलाके में जाऊंगा,आज नहीं जा रहा हूं क्यों कि प्रशासन मेरे साथ रहेगा तो और दिक्कतें होंगी
रक्षा मंत्री से मेरी बात हुई है रक्षा सचिव के हम संपर्क में है
हर संभव मदद उनसे मिल रही है