राज ठाकरे के बेतुके बयान और सोशल मीडिया के ज़रिये तब्लीग़ी जमात और मुस्लिम समुदाय के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों…..अबू आसिम आजमी
मुंबई – संवादाता
राज ठाकरे के बेतुके बयान और सोशल मीडिया के ज़रिये तब्लीग़ी जमात और मुस्लिम समुदाय के बारे में फैलाई जा रही अफवाहो को लेकर अबू आसिम आजमी इस मुद्दों को लेकर मंत्री राजेश टोपे से मुलाकात की उन्हें तब्लीग़ी जमात के बारे में असलियत बताई की किस तरह निजामुद्दीन मरकज़ में आये लोगों की जानकारी जमात ने वहां के कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, पुलिस को और प्रशासन को दी थी।
उन्होंने बस की, ड्राइवर की सब की लिस्ट तक जमा की थी और लॉकडाउन में लोगों को घर भेजने की परमिशन भी मांगी थी। वहां रह रहे लोगों की जांच भी हुई थी, डब्लयू.एच.ओ. ने वहां से ३३ लोगों को अपने साथ भी ले गए थे, और मौलाना साद साहब की बात इस बारे में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोवल साहब से भी हुई थी – सारी जानकारी जमात ने पुलिस को, प्रशासन को, सब को दी थी कुछ छिपाया नहीं गया था।
जानबूझ तब्लीग़ी जमात को बदनाम किया जा रहा है। राजेश टोपे जी ने आश्वासन दिया है के इस जानकारी को मा. शरद पवार जी से चर्चा कर सरकार की गलतफैमी दूर करेंगे।