शिवसेना नेताओं ने की राज्यपाल से मुलाकात …
मुंबई – संवादाता
शिवसेना के विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के सभी विधायकों ने राज्यापल भगतसिंह कोशरिया से मुलाकात की इस दौरान शिवसेना युवानेता आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।
मुलाकात में राज्य के किसानों साथ ही मछुवारों को होने वाली मौसम की मार की वजह से जो नुकसान हुआ है इसे लेकर भरपाई करने की मांग की जिस पर राज्यपाल ने आश्वाशन ने दिया है, की वो केंद्र से बातचीत करके ठोस कदम उठाने की कोशिश करेंगे
राज्यपाल से हुई मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्य के किसानों की हालत खराब है जिसकी मदद के लिए हम सभी आय है भले ही सरकार अभी नही बनी है लेकिन मदद करने का अधिकार राज्यापल के पास है सभी कलेक्टर रास्ते पर उतर कर किसानों की और मच्छवारो कि मदद करे , सत्ता को लेकर जो उद्धव जी का फैसला होगा वह सभी को मान्य है और उसका फैसला उद्धव जी करेंगें ।