शिवसेना नेता दिवाकर राउते ने राज्यापल से की मुलाकात …
मुंबई – संवादाता
शिवसेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में परिवहन मंत्री दिवाकर राउते ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात की इस दौरान दोनों के बीच मौजूदा राजनीति को लेकर चर्चा भी हुई लेकिन राउते ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि यह एक सुभकामना मुलाकात की में हर साल इसी तरह से राजभवन आता रहा हु।