सीएम उद्धव ठाकरे की सरकार का पहला बजट होगा
मुंबई – संवादाता
आज पेशमहाराष्ट्र का राजस्व घाटा 20,293 करोड़, राजकोषी घाटा 61,670 करोड़
महा विकास आघाड़ी सरकार का आज पहला बजट पेश होगा इस बजट में सरकार क्या देती है आम जनता को इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। वित्तमंत्री अजित पवार विधानसभा में और संभु राज देसाई विधान परिषद में महाराष्ट्र का बजट रखेंगें।
राज्य पर 4.71 लाख करोड़ रुपए के कर्ज का बोझ।मार्च में समाप्त हो रहे इस आर्थिक वर्ष 2019-20 की इस संभावित स्थित से साफ है कि वर्ष 2020-21 का बजट घाटे का ही रहने वाला है।इसकी एक मुख्य वजह यह भी है कि अप्रैल-दिसंबर 2019 तक सिर्फ 68.1 फीसदी यानी 2,14,376 करोड़ का ही राजस्व जमा हो पाया है।
पर राहत कि बात यह है कि राजकोषीय घाटा राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) से 2.1 प्रतिशत और ऋणभार से 16.4 प्रतिशत है। यानी 14वें वित्त आयोग द्वारा निर्धारित मर्यादा में है।