कृष्णा ने अपनी फिल्म ‘ लाइफ में टाइम नही है ‘ का पोस्टर अंधेरी के राजा के दरबार मे किया उदघाटन
मुंबई – संवादाता
मसहूर कॉमेडियन कृष्णा की आने वाली फिल्म का पोस्टर इनुग्रेसन अंधेरी के राजा ( भगवान गणेश जी ) के दरबार मे किया। कृष्णा बप्पा के दरबार मे आकर उनसे प्राथना की उनकी आने वाली फिल्म के लिए ।
कृष्णा की यह फ़िल्म एक कॉमेडी फिल्म है ‘ लाइफ में टाइम नही ‘ फ़िल्म के नाम और कैरेक्टर को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह दर्शकों को हंसाएगी।