अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की गाड़ी खालापुर टोल नाके के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त….
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की गाड़ी खालापुर टोल नाका के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी इसके चलते उन्हें हल्की चोंट आई थी । इलाज के लिए उन्हें नवी मुंबई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गुड़ी पाड़वा के अवसर पर कार्यकर्ताओं का सम्मेलन था जिसके चलते पुणे से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अनेक कार्यकर्ता मुंबई आए थे। इन कार्यकर्ताओं की वजह से मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर काफी ट्रैफिक हो गई थी इस बीच खालापुर टोल नाके के पास अचानक तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई इसी में एक स्विफ्ट कार मलाइका अरोड़ा की गाड़ी से भी टकरा गई जिसके चलते मलाइका अरोड़ा खान जख्मी हो गई जख्मी अवस्था में उन्हें खालापुर से मुंबई लाया गया और यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था डॉक्टरों ने बताया कि उनकी तबियत काफी ठीक है और जल्द ही उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी।