कांग्रेस को लगा एक और झटका – कालिदास कोलंबकर बीजेपी में होंगे शामिल
मुंबई – संवादाता
वडाला विधानसभा से कांग्रेस के विधायक कालिदास कोलंबकर ने कांग्रेस को अपना इस्तीफा सोप दिया है , कालिदास कोलंबकर ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष बाला साहेब थोरात को भेज दिया है साथ ही विधानसभा की सदस्यता से भी अपना इस्तीफा दे दिया है। पिछले कुछ दिनों से कोलंबकर कांग्रेस से नाराज चल रहे थे लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी – शिवसेना के उमीदवार राहुल शेवाले के लिए खुल कर चुनाव प्रचार भी किया था।
31 जुलाई को कोलंबकर और राष्ट्रवादी के कई बड़े नेता बीजेपी में होंगें शामिल।