बीजेपी नेता रामक़दम ने सीएम उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री अनिल देशमुख को पत्र लिख कर कहा कि सुशांत सिंह मामले में मुंबई पुलिस ने ड्रग एंगेल्स को इगनोर किया क्यूँ सुशान्त सिंह मामले में ,
NCB ने इस मामले में जांच की और 20 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई और बॉलीवुड में ड्रग्स नेक्सस सामने आया , इस बात का खुलासा सुशांत के करीबी दोस्तों और उनके रिश्तेदारों द्वारा किया गया तो अब यह सवाल उठ रहा है कि मुंबई पुलिस ने इसे अनदेखा क्यूं किया , पुलिस सरकार के आदेश पर चल रही थी , किस बड़े आदमी को बचाना चाहती है , बॉलीवुड के सितारे कई युवा पीढ़ी के अड़ियल होते है जिन्हें युवा आंख बंद कर के उनको फॉलो करते है ऐसे में सरकार की यह विफलता है कि उन्होंने इस ड्रग्स चैन को अनदेखा किया।