मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ‘मध्यलोक’ भवन का उदघाटन किया महाराष्ट्र में।
नई मुंबई – संवादाता
मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से इस ‘मध्यलोक’ भवन बनाया गया महाराष्ट्र में जिसका उदघाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के हातो से हुआ इस दौरान गोविंद मंत्री ( समान्य प्रशासन विभाग मंत्री) , सुरेंद्र सिंह बघेल ( पर्यटन मंत्री) भी मौजूद थे।
मंत्री गोविंद जी का बयान
मध्यप्रदेश की अलग पहचान है देश मे महराष्ट्र आर्थिक राजधानी है देश की और यहा आज भवन कि ऑपनिंग हुई है।
मध्यप्रदेश से आने वालों के लिए निवासी ब्यवस्ता की है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान
यह भवन बन गया इमारत बन गई है लेकिन मेरी मानसा है कि यह सिर्फ अधिकरी और मंत्री ही नही बल्कि इस शहर में रहने वाले 5 लाख लोग इसका उपयोग कर सके। ओस संदेश लोगो तक जाना चाहिए।
आज हर पद्रेश के सामने बड़ी चुनोतियो है, हमारे युवा पीढ़ी का अगर भविष्य नही सही राह तो कुछ अच्छा नही होगा।
मेरा सपना यह है कि अगर महाराष्ट्र को भी आवस्यकता पड़े भोपाल में भवन बनाने की।
भोपाल ब्यपार की राजनीति बन सकता है।
सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश और राज्य के बड़े ब्यपरियो से मुलाकात की आज भी कई बड़े ब्यपरियो से मुलाकात होगी , मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राज्य में इन्वेस्टमेंट लाना और ब्यपरियो के लिए साधन उपलब्ध करना हमारी प्रथमिकता है और राज्य में इन्वेस्टमेंट आएगा और मध्यप्रदेश का और भी विकास होगा।
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि सारी दुनिया को पता ही कि आतंकवाद की जड़ कहा है , और उनका सही चेहरा अब लोगो के सामने आ गया है।