आदित्य ठाकरे के नाम पर 11 करोड़ 38 लाख की संपति ….
चुनाव नामांकन के दौरान अपनी प्रॉपर्टी की दी जानकारी …..
मुंबई – संवादाता
विधानसभा चुनाव की उमीदवारी के लिए आदित्य ठाकरे ने आज अपना नामंकन भरा इस दौरान पूरी ताकत के साथ शिवसैनिकों के साथ आदित्य ठाकरे चुनावी पर्चा भरने पहुचे। ठाकरे परिवार से आदित्य ठाकरे पहले सदस्य होंगें जो चुनावी मैदान में उतरे है।
आदित्य ठाकरे के नाम पर कितनी संपति है ..
आदित्य के नाम पर 11 करोड़ 38 लाख रुपए की संपति है , आदित्य ने अपने प्रतिज्ञापत्र में पैसे से बयपारी अपने आप को बताया है , उनकी संपति में से 10 लाख 65 लाख बैंक में रखा है और 20 लाख 39 हजार रुपए की बॉन्ड शेयर है , साढ़े छे लाख की एक बीएमडब्लू बाइक , और 64 लाख 65 हजार का सोने के समान है , इन सभी को मिला कर 11 करोड़ 38 लाख की संपति आदित्य ठाकरे कर नाम पर है।