5 अगस्त को सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगी बंद
सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को दी गई छुट्टी
तेज बारिश की आशंका को देखते हुए स्कूलों को दी गई छुट्टी
मुंबई – संवादाता
मुंबई और उसके आस पास के इलाकों में लगातार बारिश की संभावना को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को छुट्टी देने का निर्णय सरकार की तरफ से किया गया है । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट के जरिये कहा कि मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी को देखते हुए मुंबई , ठाणे, पालघर , रायगढ़ के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। ठाणे , पालघर के कई इलाकों में बाढ़ की स्तिति बन चुकी है।
लगातार हो रही बरसात से मुंबई के जनजीवन पर भी असर हुआ है जिसकी वजह से मुंबई के स्कूलों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है बीएमसी द्वारा इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिये दिया गया है।
