अमित शाह 26 सितंबर को मुंबई में – गटबंधन को लेकर होगा फैसला
मुंबई – संवादाता
बीजेपी – शिवसेना के बीच गटबंधन को लेकर अब तक कोई ऐलान नही हुआ है , दोनों के बीच सीटों के बटावरों को लेकर अब भी खींचातानी चल रही है। अमित शाह 22 सितंबर मुम्बई दौरे पर थे उस दौरान यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि उद्धव ठाकरे से चर्चा कर सकते है लेकिन अमित शाह अपने निर्धारित कार्यकर्म में ही शामिल हुए।
26 सितंबर को एक बार फिर अमित शाह मुंबई आ सकते है और सीट बटवारे को लेकर आखरी फैसला करेंगे इन 4 दिनों में महाराष्ट्र के बीजेपी शिवसेना के नेताओ के बीच चर्चा होगी और फार्मूला तय होगा।
सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने शिवसेना को 126 सीटो का ऑफर दिया है जो शिवसेना को मान्य नही है और 14 सीटों की मांग शिवसेना ने रखी है इस पर आखरी फैसला अमित शाह करेंगें।