नकली सेनिटाइजर जब्त किया गया ….
मुंबई – संवादाता
कोरोना वायरस का डर दिखा कर कुछ लोग गलत तरीके से अपनी जेब भरने में लगे है ,मुंबई मव फ़ूड एंड ड्रग द्वारा सांताक्रुज इलाके में एक कंपनी पर छापा मारा गया जहा लाखो रुपए के सेनिटाइजर मिले।
मुंबई में कई इलाको में लोगो को यह डर सता रहा है कि क्रोना वायरस का शिकार वो नही हो जाए इसी वजह से सभी इससे बचने का उपाय बना रहे है इसी का फाएदा कुछ लोग उठा कर नकली सेंटिज़र बेचने में लगे है , फ़ूड एंड ड्रग विभाग को इसकी जानकारी मिली और इसी के आधार पर कारवाई करते हुए लाखो रुपए तक नकली सेनिटाइजर जब्त किया है।