बांग्लादेशी घुसपेटियों को ढूंढो आए इनाम ले जाव – मनसे
मनसे की नई मुहिम घुसपेटियों के ख़िलाफ़
मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अवैध तरीके से रह रहे घुसपेटियों के खिलाफ एक नई पहल की है , मनसे ने एक मुहिम शुरू की है जिसमे लिखा है कि घुसपेटियों का पता बताने वाले को 5555 रुपए का इनाम दिया जाएगा साथ ही उसकी जानकरी भी गुप्त रखी जाएगी।
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपनी पार्टी का नया झंडा जब तैयार किया था उस दौरान अपनी हिंदुत्व की भूमिका साफ करते हुए घुसपेटियों के खिलाफ अपनी नारजगी जाहिर की थी।