बेस्ट की बस में लगी आग
मुंबई – संवादाता
बेस्ट की बस में आग लगने से लोगो मे अफरा तफरी मच गई , 27 नंबर की यह बस मुलुंड से वरली डिपो की तरफ जा रही थी और उसी रूट पर माहेश्वरी उद्यान ब्रिज के पास करीब 4.30 बजे बस ड्राइवर के केबिन के इलेक्ट्रिक बोर्ड में आग लग गई , आग पर काबू पा लिया गया है इस हादसे में किसी के भी जख्मी होने की खबर नही है। सभी यात्रियों और बस चालक को सुरक्षित उतारा गया।