कंगना रनोत ने अंधेरी के राजा का दर्शन कर आने वाली फिल्म के लिए प्राथना की
मुंबई – संवादाता
फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनोत ने अंधेरी के राजा भगवान गणेश के दर्शन कर पूजा की और अपने आने वाली फिल्म के लिए प्राथना भी की , कंगना की दीवाली में एक एक्शन भरी फ़िल्म रिलीज होने वाली है ।
कंगना कई फिल्में साइन की है जिसमे पंगा , धाकड़ और इमली फ़िल्म शामिल है। बॉलीवुड में कंगना ने अपने अभिनय के बल पर एक अलग पहचान बनाई है।