मजदूरों को मारना बरदास्त नही करेंगें हम – संजय केनेकर
मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के भाई और नगरसेवक कप्तान मलिक के वायरल हुआ वीडयो जिसमे कप्तान मलिक काम करने वाले मजदूरों को मार रहे है इसे लेकर बीजेपी कामगार नेता संजय केनेकर ने अपनी नारजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह घटना काफी निदनीय है कि एक जनप्रतिनिधि काम करने वाले मजदूरों को मार रहा है सत्ता का इस तरह से दुरुपयोग बर्दाश्त नही किया जाएगा। कप्तान मलिक को अगर किसी भी तरह से शिकायत थी काम को लेकर तो कॉन्ट्रेक्टर से बात करनी थी वहा काम करे छोटे मजदूरों पर अपनी ताकत क्यूं दिखा रहे है। एक मजदूर जो दिन भर काम करता है और उसका घर चलता है ऐसे मजदूरों पर होने वाले अन्याय को बर्दाश्त नही करेंगें। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द उन मजदूरों से कप्तान मलिक माफी मांगे और पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच करे और दोषी पर कारवाई करे। संजय केनेकर ने इस मामले में जल्द गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात कर इस मामले की जांच करने की मांग करेंगें साथ ही कामगार मंत्री दिलीप वलसे पाटिल से भी मांग करेंगें की ऐसी घटनाओं पर कठोर कारवाई करें।
यह वीडयो वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गई है, नवाब मलिक ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो एक महीना पुराना है जो उन्हें जानकरी मिली है लेकिन यह बात सही है कि किसी को भी अधिकार नही है कानून को हात में लेने का चाहे जो भी इस मामले की जांच होगी अगर कोई शिकायत आती है तो और कानून के दायरे में इस पर कारवाई होगी।