मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा में महायुती की ताकत बढ़ी …
विठ्ठल लोकरे को रिपब्लिकन जनशक्ती ने समर्थन दिया ….
मुंबई – संवादाता
मानखुर्द- शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना-भाजप-आरपीय महायुती के अधिकृत उमेदवार विठ्ठल लोकरे को प्रचार में काफी सफलता मिल रही है . विठ्ठल लोकरे को रिपब्लिकन जनशक्ती पार्टी ने अपना समर्थन दिया है जिससे उनकी ताकत वहा बढ़ गई है।
मानखुर्द-शिवाजी नगर परिसर में रिपब्लिकन जनशक्ती को मानने वाले एक बढ़ा वर्ग है , साल 2014 में शिवसेना के साथ रहने वाली यह पार्टी ने पिछले चुनाव में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया था ऐसा कहना था पार्टी के पदाधिकारियों का रिपब्लिकन जनशक्ती के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष ने महायुती के उमेदवार विठ्ठल लोकरे से मुलाकात कर एक पत्र देकर अपना समर्थन देने का ऐलान किया ।