भक्तिमय हुआ मालाड का पेट्रोल पंप
मुंबई – संवादाता
पूरे महाराष्ट्र में भगवान गणेश का स्वागत पूरे धूमधाम से हो रहा है बप्पा की भक्ति का आलम इस कदर है कि हर तरफ एक ही गूंज सुनाई दे रही है ‘गणपति बप्पा मोरया’ ऐसा ही एक भक्ति भरा माहौल आप को मालाड के पेट्रोल पंप पर दिखाई देगा , आप पहले वहा पर काम करने वाले कर्मचारियों के पहनावे को देख यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि यह पेट्रोल पंप है या बप्पा के दरबार के सेवक। पेट्रोल पंप पर आने वाले सभी ग्राहकों को परंपरागत तरीके से स्वागत किया जा रहा है माथे पर टिका और प्रसाद देकर बप्पा की जय जयकार हो रही है।
पेट्रोल पंप का यह नजारा बदल कैसे गया इसकी जानकारी नीना गिरीश सचदेव ने बताया कि बप्पा सभी की मुश्किलें दूर करते है अकसर देखा है कि लोग तनाव में पेट्रोल पंप पर आते है और इसकी वजह से कई बार ग्राहकों के साथ तू तू में हो जाती है ऐसे में बप्पा के आगमन से सभी के दुखों का निवारण हो जाता है इसलिए बप्पा के स्वागत के साथ सभी को ईसका आशीर्वाद मिले इसलिए सभी का स्वागत यहा पारंपरिक तरीके से किया जा रहा है ।