बीजेपी के कई नेताओं का संबंध दाऊद से है – नवाब मलिक
मुंबई – संवादाता
एनसीपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपना जाहिरनामा आज जारी करने वाली थी लेकिन सहयोगी पार्टी के आग्रह के बाद अब एक साथ जाहिरनामा लोगो के लिए पेश करेगी। विधानसभा चुनाव में दाऊद का नाम एक उछलने लगा है बीजेपी द्वारा शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा गया कि शरद पवार जिस तरह से पाकिस्तान की तारीफ कर रहे है अगर पाकिस्तान मे चुनाव लड़े तो दाऊद जैसे लोग उन्हें प्रधानमंत्री बना देंगें , बीजेपी के इस बयान पर पलटवार करते हुए एनसीपी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं के संबंध दाऊद से है बृजभूषण सरणसिंह पर टाडा का केस दर्ज था,जे जे शूटआउट में शामिल था, गोंडा से बीजेपी से चुनाव लड़ चुके है।ISI से जुड़े लोग इनके आईटी सेल में काम करते है इसपर हम क्या बोले शरद पवार जब मुख्यमंत्री थे उस दौरान उन्हने कारवाई की थी । राष्ट्रवाद हमारा असली है,हमारे नाम मे राष्ट्रवादी है,बीजेपी का राष्ट्रवाद फर्जी है।
नवाब मलिक ने इस दौरान कई एहम मुद्दों पर बजेपी बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की –
कश्मीर को लेकर सरकार गलत बयान दे रही है। हमारा स्टैंड है कि सरकार ने सभी पक्षों को साथ लेकर चलना चाहिए था जो कि सरकार ने नही किया। कश्मीर का मुद्दा महाराष्ट्र के चुनाव में सरकार ला रही है जिसका मतलब सरकार के पास और कोई मुद्दें नही है।
जो काम हमारी सरकार ने किया उन कामों को अपना कहकर सरकार लोगों की दिशाभूल कर रहे है।
बेरोजगारी के सवाल पर सरकार के पास कोई जवाब नही। बेरोज़गारी का बड़ा संकट देश के सामने है। भले ही कई नेता हमारी पार्टी छोड़ चुके है इसके बावजूद लोग हमारे साथ है।
कांग्रेस एनसीपी 125/125 सीटों पीकर चुनाव लड़ेगी, अन्य सीटे अलायन्स पार्टनर को दी जाएगी। बहुजन विकास अघाड़ी, स्वाभिमानी पार्टी जैसी और कई पक्ष हमारे साथ है।
चुनाव नतीजे के बाद हम अलायन्स पार्टनर एक साथ बैठेंगे और मुख्यमंत्री का चयन करेंगे, जिनकी ज़्यादा सीट उस पक्ष का मुख्यमंत्री बनेगा।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना हमारे अलायन्स में पहले भी नही थे और और अब भी नही है, लोकसभा के चुनावों में मनसे से हमे समर्थन किया था।