महाराष्ट् के अमरावती में बारिश के कारण कई घर तबाह हो गए.. 2 की मौत.. 3 गंभीर रूप से घायल,
अमरावती में पिछले कुछ दिनों से रुक रूक कर भारी बरसात हो रही है।जिले के और आसपास के कई डैम के साथ-साथ नदियां उफान पर आ गईं। इस बीच, चंदूर बाजार तालुका के फुबगांव में एक मकान भारी बरसात के कारण ढह गया
इस घर में 5 लोग रहते थे। अचानक घर ढह गया-स्थानीय प्रशासहन ने रेस्क्यू ऑपरेशन में 5 लोगों को सफलतापूर्वक निकाल लिया लेकिन इस घटना मैं एक मां और उसकी बेटी की मौत हो चुकी है। अन्य 3 व्यक्तियों की हालत गंभीर होने के कारण, उन्हें तुरंत जिला सामान्य अस्पताल अमरावती में स्थानांतरित कर दिया गया है
अमरावती, यवतमाळ,अकोला,वाशिम,भंडारा,बुलढाणा,गोंदिया और गढ़चिरौली में बरसात से किसानों को काफी नुकसान हुआ है
वही मराठवाड़ा के नांदेड़,हिंगोली,बीड,उस्मानाबाद,औरनागबाद जिलों में भी किसानों की कई हेक्टर फसल पानी में डूब गई है,कई घर उजड़ गए है,जानवर,पशु पानी में बह गए है–