उत्तर पश्चिम के जिला अध्यक्ष संतोष मेड़कर से मुलाकात की मकबूल मुजावर ने
मुंबई – संवादाता
नवभारतीय शिववाहतुक संघटन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मकबूल मुजावर ने उत्तर पश्चिम के जिला अध्यक्ष संतोष मेड़कर से मुलाकात की और उन्हें सुभकामना दी । मकबूल मुजावर ने इस दौरान उत्तर पश्चिम जिले में वाहतूक संबधित विषयो पर चर्चा की।
मकबूल मुजावर ने इस मुलाकात के बाद कहा कि उत्तर पश्चिम लोकसभा मुम्बई का काफी एहम इलाका माना जाता है यहा नवभारतिय शिववाहतुक संघटन के कई सदस्य और पदाधिकारी रहते है और काम करते है ऐसे में किस तरह से दोनों तरफ से तालमेल के जरिए हमारे सदस्यों की मदद होगी इस पर चर्चा हुई साथ ही हमने आश्वाशन दिया है कि हमारी सनघटन उनके हर काम मे उनका सहयोग करेगी इससे लोगों की समस्या हल होगी और पार्टी की ताकत भी बढ़ेगी।