वसई के जामें मस्जिद ट्रस्ट ने बाढ़पीड़ितों की मदद के लिए दिया 1,31,600 रुपए की मदद
वसई – ज़ाकिर
महाराष्ट्र के कोल्हापुर , सांगली में बाढ़ से लाखों परिवार उजड़ गए उनकी मदद के लिए महाराष्ट्र के कोने कोने से मदद की जा रही है , मुस्लिम समाज भी इसमे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है , वसई के जामे मस्जिद ट्रस्ट ने बाढ़पीड़ितों की मदद के लिए 1,31, 600 रुपए की मदद की मुख्यमंत्री सहायता निधि में देकर , मस्जिद के ट्रस्टी द्वारा यह पैसे स्थानिक जिलाधिकारी कार्यालय में दिया गया जहा मस्जिद के कई जिम्मेदार लोग मौजूद थे।
मस्जिद के ट्रस्टी शेख नसीर अहमद ने कहा कि यह एक छोटी सी मदद है हमारे उन सभी भाइयों के लिए जो अपना आशियाना खो चुके है उन्हें फिर से खड़ा करने के लिए सभी को अपना हात बढ़ाना चाहिए।