मीरा-भायंदर विधानसभा – गीता जैन को बीजेपी ने पार्टी से निकाला
मुंबई – संवादाता
मीरा-भायंदर विधानसभा का चुनावी मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है , बीजेपी की मुश्किलें बीजेपी की बागी उमीदवार गीता जैन ने बढ़ा दी है जिसे देखते हुए पार्टी ने गीता जैन को पार्टी से निकाल दिया है।
गीता जैन लगातार मौजूदा बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता के खिलाफ खड़ी रही है पार्टी से लगातार उनके खिलाफ शिकायत भी करती रही है पार्टी से चुनाव में इच्छा भी जताई कि उन्हें इए क्षेत्र से चुनावी टिकेट दिया जाए लेकिन पार्टी ने मौजूदा विधायक नरेंद्र मेहता पर विश्वाश जताया जिससे नाराज गीता जैन अपक्ष उमीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतर गई।
कांग्रेस के मुजफर हुसैन को इस बगावत का फायदा हो सकता है गीता जैन पूरी ताकत के साथ नरेंद्र मेहता के खिलाफ खड़ी है ऐसे में वोटों के बटवारे का सीधा फायदा कांग्रेस को होने की आशंका जताई जा रही है।