शरद पवार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की हुई बैठक
मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ की वजह से लोगो के जीवन मे कई मुश्किलें बन गई है , एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की एक संयुक्त बैठक हुई सहयाद्री गेस्ट हाउस में , कोल्हापुर , सांगली , सतारा जिले में और महाराष्ट्र के और कई अन्य जगहों पर प्रकार्तिक विपदा की वजह कई गावो का नुकसान हुआ इसे लेकर शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर इस पर चर्चा की।
इस बैठक में ग्रामीण और शहरी जनता को किस तरह से नुकसान भरपाई की जाय , पुनवर्सन , मूलभूत सुविधा राज्य सरकार की तरफ से दी जाए इए लेकर एनसीपी की तरफ से निवेदन दिया गया साथ ही एनसीपी ने यह उमीद जताई कि चुनावी अचार सहिता लागू होने से पेहले सभी को मदद सरकार की तरफ से दी जाए।