कांग्रेस – एनसीपी और बीजेपी – शिवसेना के लिए सबसे बड़ी चुनोती है एमआईएम के उमीदवार बशीर पटेल ….
मुंबई – संवादाता
मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र में बीजपी – शिवसेना उमीदवार पांडुरंग सकपाल और कांग्रेस-एनसीपी के उमीदवार अमीन पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती है , एमआईएम ने बशीर पटेल को अपना उमीदवार बनाया है जो एक बड़ी चुनोती है सभी उमीदवारों के लिए , बशीर पटेल को स्थानिक लोगो का काफी समर्थन है जिसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार बशीर पटेल का पलड़ा भारी है।
मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उमीदवार मौजूदा विधायक अमीन पटेल है जिनके सामने बशीर पटेल एक बड़ी चुनोती बन रहे है।
बशीर पटेल लगातार सामाजिक कार्यो से जुड़े रहे है स्थानिक मुद्दों को लेकर कई बार जान आंदोलन करते रहै है , मुस्लिम समाज के साथ साथ अन्य समाज मे भी उनकी काफी पकड़ है जिसे देखते हुए एमआईएम ने उन्हें अपनी उमिद्वारी दी है ।