एनसीबी ने 19 वर्षीय कॉलेज के छात्र को किया गिरफ्तार
आरोपी ड्रग्स को कंप्यूटर के सीपीयू में छुपा कर रखता था
बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी को भी करता था सप्लाय
मुंबई : संवाददाता
मुंबई एनसीबी ने बांद्रा इलाके में छापेमारी कर एक 19 वर्षीय कॉलेज छात्र को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी के पास से ड्रग्स बरामद किया गाय है साथ ही 2.30 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है। एनसीबी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
आरोपी का नाम अयान सिन्हा है जो एक कॉलेज का छात्र है जिसने लॉकडाउन के दौरान ड्रग्स सप्लाय करने का काम शुरू किया यह आरोपी ड्रग्स को कंप्यूटर के सीपीयू में छुपा के रखा था मुंबई के बांद्रा,ख़ार,अंधेरी इन इलाकों में सप्लाई करता था ड्रग्स।
बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी और मुंबई के उपनगरीय इलाकों में रहने वाले लोगों को यह छात्र ड्रग्स सप्लाय करता था । मिली सूचना के बाद एनसीबी की टीम ने देर रात पहुँच कर छापेमारी की यह छापेमारी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े लीड कर रहे थे।
आरोपी अयान सिन्हा के घर जब एनसीबी छापेमारी करने पहुची तो आरोपी ने अपने घर मे 2 कुत्ते पाल रखे है उस कुत्ते को एनसीबी ऑफिसर के ऊपर छोड़ उन्हें डराना चाहा लेकिन एनसीबी ने अपनी रेड जारी रखी।
एनसीबी ने आरोपी सिन्हा का मोबाइल फोन, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक गेजेट और ड्रग्स नापने की मशीन जब्त किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा कोर्ट ने 4 दिन की कस्टडी में भेज दिया।
आरोपी ने ड्रग्स बेचने का काम लॉक डाउन से सुरु किया और इसी से खूब पैसे कमाए। आरोपी को पकड़ने के बाद एनसीबी ने कल शाम बांद्रा के कुछ जगह पर छापेमारी की। अयान सिन्हा कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कईं सेलिब्रिटी का नाम लिया जिसको ये ड्रग्स सप्लाई करता था।
एनसीबी का कहना है कि यह अकेला ये सिंडिकेट नही चला रहा है इसके साथ कुछ और लोग भी जुड़े है उसकी हम तलाश कर रहे है।