फ़िल्म कामगरों का वेतन दिया जाए – बीजेपी चित्रपट कमागर आघाड़ी
30 हजार से ज्यादा फ़िल्म कामगर कोरोना की वजह से मुसीबत में – विजय सरोज
मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
कोरोना के बढ़ते खतरे से पूरी तरह से आम जीवन बर्बाद हो चुका है लोग इस वायरस के चपेट में नही आय इस खतरे से बचने के लिए पूरे देश भर में लोकडाउन सरकार द्वारा किया गया । महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है लोगो से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहे , दूसरे राज्यों से आए कई मज़दूर पैदल चल कर सेकड़ो किलोमीटर दूरी तय करते हुए अपने घर जाने पर मजबूर हो गए है।
कोरोना की वजह से पूरी तरह से रोजगार ठप्प हो गया है बॉलीवुड को भी करोडों का नुकसान हुआ है लेकिन सबसे ज्यादा तकलीफ में है अगर तो बॉलीवुड में काम करने वाला मजदूर वर्ग लगभग 30 हजार से ज्यादा छोटे बड़े मजदूर है जिनका पूरा परिवार कोरोना की वजह से काफी परेशान हो चुका है ऐसे में बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी ने सभी प्रोडक्सन हाउस को यह पत्र लिख कर मांग की है कि जो भी कर्मचारी है सभी का वेतन दे दिया जाय उसमें किसी तरह की कोई कटौती नही की जाए , यह मजदूर अपना घर चला सके इसे देखते हुए सभी को इनकी मदद करनी चाहिए।
बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी के प्रदेश अध्यक्ष विजय सरोज ने कहा कि हजारों मजदूरों की कोरोना की वजह से पूरी तरह से कामकाज बंद हो चुका है लोगो को पैसे की वजह से कई दिक्कतें आ रही है ऐसे में जो मजदूर वर्ग फिल्मों या सीरियल में काम कर चुका है उस सभी मजदूरों को उनका मेहनताना दे देना चाहिए ताकि ऐसे वक्त में उनके परिवार का पालन पोषण हो सके। सभी प्रोडक्शन हाउस को पत्र लिख कर यह आवेदन किया है कि किसी भी तरह से उनके देने वाले वेतन में कटौती नही की जाय और वक्क्त से पहले उनका पेमेंट दे दिया जाए और मुझे उमीद है कि हमारे इस निवेदन को सभी प्रोडक्शन हॉउस मानेगा और मानवता के नाते जल्द से जल्द सभी का पेमेंट उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर देंगे ताकि वो अपनी आवश्यकता को पूरी कर सके।