सीएम की प्रेस के बाद बोले संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की और इसी दौरान उन्होंने फिर एक बार कहा कि शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बातों का भी जवाब दिया ..
क्या कहा संजय राउत ने हम आप को मुख्य मुद्दे बताते है …
परंपरा के अनुसार राजीनामा दिया है। मैंने और पावर साहब दोने ने प्रेस देखा।
5 साल जो काम किया है उसको लेकर उद्धव साहब बोलेंगे और मुझे यकीन है बोलेंगें।
जो मुख्यमंत्री बोल रहे थे कि ढ़ाई साल की बात नही हुई थी यह मातोश्री में हुई थी।
जिसने मोदी साहब और कई नेताओं के बारे में बोल रहे थे अब उनके साथ ही बीजेपी बैठी है।
शिवसेना की तरफ से कोई ब्यक्तिगत बयानबाजी नही की ना मोदी साहब पर नही ही अमित शाह के बारे में आप हमारा बयान देख सकते है।
अगर मुख्यमंत्री कहते है कि उनकी सरकार आएगी तो में उनको सुभकामना देता हूं लेकिन में भी कहता हूं अपनी पार्टी की तरफ से की हम भी सरकार बना सकते है और हमारा मुख्यमंत्री होगा।