ईडी कार्यलय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई …
शरद पवार आज ईडी ऑफिस में होंगें पेश
मुंबई – संवादाता
नप एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार आज मुंबई के ईडी ऑफिस करीब 2 बजे तक पेश होंगे उन पर महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटालों में शामिल होने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
एनसीपी के बड़े नेता और कार्यकर्ताव की भीड़ ईडी ऑफिस के बाहर जमा होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए मुंबई पुलिस की तरफ से धारा १४४ लगाई गई हे साथ ही आसपास के सभी पुलिस थाने को अलर्ट करते हुए उन परिसर में भी धारा १४४ लागू किया है , कोलाबा , कफ परेड , मरीन ड्राइव , आज़ाद मैदान , डोंगरी पुलिस चौकी , जे जे मार्ग , एमआरआए मार्ग यह सभी पुलिस ठाणे ईन सभी पुलिस चौकी के हद में धारा 1१४४ लगाया है।