शरद पवार ने कि अपील कार्यकर्ताव से नही जमा हो ईडी कार्यलय के बाहर
मुंबई – संवादाता
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को महाराष्ट्र सहकरी कॉपरेटिव बैंक घोटाले के मामले में ईडी द्वारा नोटिस भेजने के बाद शरद पवार ने खुद ही प्रेसकांफ्रेस कर यह कहा था कि 27 सितंबर को दोपहर 2 बजे ईडी आफिस जाएंगें । शरद पवार ने ट्वीट कर के अपील की है एनसीपी कार्यकर्ताव से को ईडी कार्यलय के बाहर नही इक्कट्ठा हो , साथ ही किसी को भी कोई परेशानी नही हो इसका भी ख्याल रखे कानून का साथ दे और संविधान पर भरोसा रखें।