शिवसेना 12 अक्टूबर को जारी करेगी अपना चुनावी घोषणा पत्र …
मुंबई – संवादाता
विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना का घोषणा पत्र जारी करेंगें पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे , इस चुनावी घोषणा पत्र को नाम दिया गया है ‘वचन नामा’ .. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वचन नामा में कई तरह के आश्वाशन शिवसेना की तरफ स दिया जा सकता है जिस तरह से उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली में ही संकेत दे दिया था कि किस तरह से इस बार शिवसेना आम जनता के लिए काम करेगी और कौन क्या महाराष्ट्र के लोगो को मिल सकता है।
शिवसेना के वचन नाम मे क्या हो सकता है ..
10 रुपए में खाने की थाली , विद्यार्थियों को विशेष सहूलियत , वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष योजना , महिलाओं को किस तरह से और भी ज्यादा सक्षम किया जा सकता है , फसल और किसानों को किस तरह से फाएदा दिया जा सकता है , उद्योग और ब्यपारियो के लिय विशेष योजना , शिक्षण और आरोग्य क्षेत्र में विशेष योजना , शहरी विकास के लिय विशेष योजना , रोजगार बढ़ाने के लिय विशेष योजना साथ ही राम मंदिर के मुद्दे को लेकर जिस तरह से शिवसेना बयान दे रही है उसे देखते हुए भी उसमें इसका उल्लेख किया जा सकता है ।