कागदी घोड़े नचाना बंद करें – उद्धव ठाकरे
सरकार 35 हजार की किसान को मदद दी जाय – उद्धव ठाकरे की फटकार
औरंगाबाद ( अशफाक शेख़ )
एक तरफ राज्य मे अगली सरकार बनाने को लेकर जहाँ भाजपा सेना के बीच रस्साकशी चल रही है वही उद्धव ठाकरे ने किसानो की मदद करने को लेकर सरकार को आड़े हाथो लेना शुरू करदिया है. आज ठाकरे ने औरंगाबाद जिले मे भारी बरसात के चलते खेतो मे हुई बरबाद फसलों का जायेजा लिया और किसानो के आंसू पूछते हुए उनकी परेशानी पर उन्हें दिलासा दिया।
औरंगाबाद मे पत्रकारो से बातचीत मे उन्होने सीधे शब्दो मे प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा की कागजी घोड़े दौड़ाने का वक्त नहीं है हर किसान को हेक्टर के पीछे पैंतीस हजार की मदद की जाए. उन्होने कहा पहले ही किसान आर्थिक रूपसे परेशान है पंचनामा के नाम पर उन्हें अधिक परेशान नहीं किया जाना चाहिये।
बीमा कंपनियो पर भी उन्होने सरकार पर तंज कसा और कहा बैंको को मदद के लिए आगे आना चाहिये वरना शिवसेना स्टाईल मे सबक सीखने तयार रहे. सरकार गठन पर पुछे गए सवाल पर उन्होने राज्य के किसानो को राहत देना पहला कर्तव्य है सरकार बनेगी तब बनेगी ऎसा जवाब दिया।