अभिनेता विजु खोटे का हुआ निधन
मुंबई – संवादाता
फ़िल्म अभिनेता विजु खोटे का आज सुबह हार्टअटैक की वजह से निधन हो गया जिनके पार्थिव शरीर को 11 बजे अन्तिमसंस्कार किया जाएगा। विजु खोटे लगभग 300 फिल्मों में कर चुके है, निधन की खबर मिलते ही फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
हिंदी मराठी फिल्मों में कई अलग अलग किरदार विजु खोटे निभा चुके है शोले फ़िल्म का डायलॉग आज भी लोगो की जुबान पर है जहाँ गब्बर उनसे पूछता है तेरा क्या होगा कालिया तो जवाब आता है सरदार मैने तुम्हारा नमक खाया है , अंदाज अपना अपना जैसी फिल्मों में रोबर्ट का किरदार ऐसे कई किरदार विजु खोटे निभा चुके है।