बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी की हुई बैठक , बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की अध्यक्षता में
भाजपा चित्रपट कामगार आघाड़ी की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया कई एहम फैसले
मुंबई – संवादाता
बॉलीवुड पूरी दुनिया मे अपनी प्रतिभा के बल पर अपनी पहचान बना चुका है हमारे अभिनेताओं को पूरी दुनिया मे प्यार और स्नेह मिल रहा है लेकिन अब भी पर्दे के पीछे कई ऐसे असली हीरो है जो आज भी कड़ी मेहनत कर अपना हक तक नही ले पा रहे है ऐसे पर्दे के पीछे के हीरो को उनका हक दिलाने और उनकी लड़ाई लड़ने के इरादे से बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी का निर्माण किया गया जिसमें कई मान्यवर जुड़े है।
बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी की नई दिशा और लक्ष्य को तय करने के लिए कार्यकारिणी की बेठक हुई और जिसमे सभी सदस्यों का मार्गदर्शन बीजेपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने किया। इस बैठक में कामगार नेता संजय केनेकर , बीजेपी कामगार आघाड़ी के अध्यक्ष गणेश ताते , चित्रपट प्रभारी प्रीति वीटोर , बीजपी चित्रपट के जनरल सेकेट्री सत्यवान गावड़े के साथ साथ कई मान्यवर मौजूद थे।इस दौरान चंद्रकांत पाटिल ने सभी सदस्यों के कामो की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से लगातार लोगो के हक के लिए बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी के सदस्य लड़ रहे है वो जारी रखे उनको पूरा सहयोग पार्टी की तरफ से दिया जायेगा।
कामगार नेता संजय केनेकर ने भी सभी सदस्यों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह आघाड़ी इसलिए बनाई गई है ताकि पर्दे के पीछे के असली हीरो को उनका हक मील सके पर्दे पर रहने वाले लाखों करोड़ों कमा रहे है लेकिन आज भी कामगार को उनका हक नही मिल पा रहा है ऐसे में उनके हक के लिए सड़क पर भी उतारना पढ़े तो उतरो ताकि उस मजदूर को उसका हक मिल सके और वो अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।
बीजेपी चित्रपट कामगार के महाराष्ट्र अध्यक्ष विजय सरोज जो काफी सालों से बॉलीवुड से जुड़े है चंद्रकांत पाटिल ने उन्हें यह जिम्मेदारी सोपी है ताकि ज्यादा से ज्यादा पार्टी की ताकत बढ़ सके। विजय सरोज ने इस जिमेदारी के मिलने के बाद आश्वाशन दिया कि उनकी प्राथमिकता होगी कि ज्यादा से ज्यादा पार्टी की ताकत मजबूत की जाए साथ ही कामगारों के साथ होने वाले अन्याय को पूरी तरह से खत्म हो सके , कामगार का पसीना सूखने से पहले उसका मेहनताना उसे मिल सके और कोई भी प्रोडक्शन हाउस नियम का उलंघन करते हुए मिला और मजदूरों को परेशान करने की जानकारी मिली तो उसका जवाब दिया जाएगा पार्टी की तरफ से यह हमारी चेतावनी है , इसके बावजूद अगर कोई शिकायत सामने आती है तो उसका जवाब देने के लिय उनकी पार्टी तैयार है।