मुंबई में बढ़ रहे कोरोना मामले को देखते हुए बीएमसी और रेलवे दोनो मिलकर बिना मास्क वाले यात्रियों पर कठोर कार्रवाई कर रही है
वहीं पश्चिम रेलवे ने बिना मास्क वाले 2,900 यात्रियों पर कार्यवाई की है और जुर्माने के रूप में रेलवे ने 6लाख 25हज़ार 100 रुपये है ,यह कार्रवाई 1 फरवरी से लेकर 18 फरवरी के बीच की गई का है।
बीएमसी द्वारा स्पेसल मार्शल भी तैनात किया गया है जो नियम का उलंघन करने वालो पर कारवाई कर रही है रेलवे और बीएमसी द्वारा यह एक संयुक्त कारवाई की जा रही है।