शिवसेना के बीच सियासी हलचल शुरू , देवेंद्र फडणवीस के मुलाकात के बाद
शिवसेना के अंदर हलचल तेज, संजय राउत और फडणवीस की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुलाई बैठक
अब शिवसेना अपने विधायकों का मन टटोलने के लिए बुलाना शुरू किया, आजबसे इसकी शुरुआत होगी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे हर विधायकों से छोटे छोटे ग्रुप में मिलने वाले है
शिवसेना विधायकों के साथ बैठक का पहला दौर आज हैं
शिवसेना प्रमुख आज कोकण प्रांत के शिवसेना विधायकों से मिलेंगे शाम 4 बजे शुरू होगी बैठक
यह बैठक इसलिए भी अहम हैं क्युंकि, कल ही महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने आधिकारिक तौर पर कबूला था कि देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत के बीच दो घंटे तक राजनीतिक विषय पर चर्चा हुई थी वहीं पहले बीजेपी की तरफ से कहा गया था की फडणवीस सामना अखबार को इंटर्व्यू देने के सिलसिले में मिले थे
हालांकि, चंद्रकांत पाटील ने यह भी कहा था कि दोनो नेताओं में हुई चर्चा से कुछ निष्पन्न नही हुआ.. बातचीत कोई नतीजे पर नहीं पहुंची
वहीं आज हो रही इस बैठक पर शिवसेना दलील दे रही हैं कि,
उद्धव ठाकरे हर तीन से चार महिने में हर प्रांत के विधायकों से मिलकर वहां के कामकाज का जायजा लेते हैं
यह बैठक भी उसी का हिस्सा हैं इस बैठक का अन्य सियासी अर्थ ना निकाला जाए।