10 अप्रैल 2021 – महाराष्ट्र कोरोना अपडेट।
महाराष्ट्र में एक दिन में 55,411 केस मिले वही एक दिन में 309 मौतें हुई है । मुम्बई में भी एक दिन में 9,330 मामले सामने आए है मरने वालों की संकहा है 28 .
राज्य में पिछले 24 घन्टे में 309 मरीजो की मौत हुई है अब तक कुल मौत 57,638 है। राज्य में अब-तक एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 5,36,682 तक ।
मुंबई में 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव 9,330 नए केस मिले। मुंबई में 24 घंटे में आज कोरोना से 28 मरीज की मौत दर्ज की गई है।
मुंबई में अब तक के कुल केस 5,10,512 है और मुम्बई में अब-तक हुई कुल मौत 11,944 है।
आज 53,005 मरीज ठीक होकर अपने घर गए है।अबतक ठीक होनेवाले मरीजो कि कुल संख्या 27,48,153 है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 55,411 पॉजिटिव केस मिले। राज्य में अबतक की रिकवरी रेट 82.18 प्रतिशत है और मृत्यु की दर 1.72 प्रतिशत है।