PUBG की लत की वजह से 10 लाख माँ के अकॉउंट से खर्च कर दिया
माँ के डांटने के बाद घर छोड़ कर भाग गया बच्चा
मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जहा एक 16 वर्षीय बच्चे को PUBG की इस तरह लत लग जाती है कि वो अपनी माँ के खाते से 10 लाख रुपये उड़ा देता है और जब इस पैसे के बारे में मां-बाप को पता चला तो उन्होंने बच्चे को डांट-फटकार लगाई । डॉट से नाराज गुस्से में बच्चा घर छोड़ के निकल जाता है और अपने पीछे एक चिट्ठी छोड़ जाता है । मां-बाप को जब वो चिट्ठी हाथ लग थी तो उसे पढ़ के उनके होश उड़ गए चिट्टी में लिखा था कि वो घर छोड़ के जा रहा है और फ़ीर कभी नही आएगा
लेटर पढ़ने के बाद बच्चे के परिवार वाले नजदीकी MIDC पुलिस स्टेशन पहुचे पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आगे की जांच सुरु की।
डीसीपी दत्ता नालावाड़े ने बताया कि 16वर्षीय बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा पिछले कुछ महीनो से PUBG का आदी हो गया था,और वह दिनभर मोबाइल फोन पर गेम खेलता रहता था,इस दौरान उसने पब्जी गेम के ID और UC खरिदने के लिए उसने अपनी मां के बैंक खाते से 10लाख रुपये खर्च कर दिए,इस बारे में जब उसके माता पिता को पता चला तब उन्होंने उसे डांटा, तो वो घर छोड़कर भाग गया।
पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही लोकल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम बच्चे की घोज करने में जुट गए,पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाला लेकिन कोई सबूत नही हाथ लगे,तभी घटना के अगले दिन दुपहर 3बजे के करीब बच्चा अंधेरी (पूर्व) इलाके में स्तिथ महाकाली केव्स इलाके में घूमता हुवा दिखा,जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने उस बच्चे को अपने कब्जे में लिया।
क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बच्चे की काउंसलिंग कर उसके माँ बाप के पास भेज दिया।