17वर्षीय टिक टोक स्टार के साथ दुष्कर्म
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज,आरोपी फरार
मुंबई के जेजे पुलिस स्टेशन में 17वर्षीय टिक टोक स्टार के साथ दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज हुआ है । जेजे पुलिस स्टेशन ने लड़की के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 376,
323,324,504,506 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रहे है।
जेजे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामला आज दर्ज किया गया है और पीड़ित और आरोपी की पहचान टिकटोक के मध्य से हुई थी और दोनो टिकटोक स्टार है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और आज सुबह आरोपी ने पीड़ित को अपने अपना सब गिफ्ट वापस करने के लिए घर पे बुलाया था और जब लड़की घर पे पहुची तो उसके साथ मारपीट भी की उसको लकडी से पिटाई भी की । घर आने के बाद लड़की ने ये पूरी घटना अपने घर वाले को बताई जिसके बाद पीड़ित के घर वाले नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुच मामला दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में जुट गई,आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से फरार है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने लड़की के निजी वीडियो को वायरल करने की भी धमकी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी लड़की का दोस्त था, उसने लड़की के निजी वीडियो उस समय बनाए जब लड़की को मालूम नहीं था. उसने लड़की के निजी क्षणों के दौरान कई वीडियो रिकॉर्ड किए, जिसके बारे में लड़की को जानकारी नहीं थी