मार्वे बीच मे 2 बच्चे डूबे – 1 की हुई मृत्यु दूसरे की तलाश जारी …
मुंबई – संवादाता
मालाड पश्चिम मर्वे बीच पर घटी एक दिल दहला देने वाली घटना छठ पूजा के लिए मालाड ( ईस्ट ) पठान वाड़ी इलाके से मर्वे बीच पर आए 2 लड़के समुन्दर में डूबे। हादसे के बाद 10 वर्षीय अजय सुभाष चौहान की मिली लाश तो वही समुन्दर में डूबे दूसरे लड़के की तलाश अब भी जारी है।
गुमशुदा लड़के का नाम मुकूल रामजी शाह 19 वर्षीय बताया जा रहा है, सूत्रों के मुताबिक मालवणी पुलिस को आज सुबह करीब 7 बजे इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई जिसके तुरंत बाद से ही पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है । आपको बता दें के अभी 3 दिन पहले ही दिनांक 30/10/2019 को मालाड पश्चिम स्थित सिल्वर बीच समुन्दर में भी 9 वर्षीय सूरज राजेन्द्र रविदास नामक मासूम लड़का डूब गया था और अभी तक उसकी भी तलाश जारी है।
रेस्क्यू आपरेशन फिलहाल बंद है लेकिन सूर्योदय के बाद पुनः तलाश जारी रहेगी।