ठाणे के कोपरी पुलिस स्टेशन ने बीती रात शाश्त्री नगर बस स्टॉप के पास 44किलो 364 ग्राम गांजा बरामद किया,पकड़े गए गांजे की किमत 9लाख 57हजार रुपये है।
ठाणे रेलवे स्टेश के पास से एक रिक्शा में बैठ 2लोग गुजर रहे थे तभी पुलिस को कुछ शक हुवा पुलिस ने रिक्शा रोक पूछताछ किया और देखा कि रिक्शे में 6बोरा रखा गया है,जब पुलिस ने बारे में क्या है पूछा तो मौजुद 2नो आरोपियों ने बताया कि इसमें चावल और कपड़े गया,जैसे पुलिस ने इसे खोलने के लिए कहा तो अंधेरे का फायदा उठा के दोनों आरोपी मौके से भाग निकले।
कोपरी पुलिस ने 2लोगो अग्यात खिलाफ के NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई।