शहजहान अत्तार रिपोर्टर
महाराष्ट्र सोलापूर शहर में आज फिर नये 6 कोरोना बाधित मरीज पाए गए है शहर अब तक 21 मरीज हुए जिसमे 2 लोगोकी मौत हुई है सोलापूर के जिलाधिकरी मिलिद शाकभार ने ये जानकरी दी है।
शहर के पूर्वी ईलाके मे बापूजी नगर शेलगी जगह सील कर दिया गया है सभी जगह पुलिस का सख्त पहरा लगा चूका है।
शहर में आने ओर जानेवाले से सभी रास्ते सील किये है सिर्फ अत्यावश्क सेवा सुरु रहेगी आने वाली 23 तारीख तक सभी जगह कर्फ्यू जारी रहेगा
प्रशासन की तरफ से अपील की जाती है अपने घर से बाहर बिना वजह नही निकले।